नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज साकीपुर में प्रबंधन समिति का चुनाव हुआ संपन्न
ग्रेटर नोएडा: नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज साकीपुर में प्रबंधन समिति का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें उप प्रबंधक( श्यामबीर भाटी) एवं( जितेंद्र भाटी) कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों का सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया, शेष तीन पदों पर अध्यक्ष प्रबंधक एवं उपाध्यक्ष पर आपसी सहमति नहीं बनने की दशा में चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री प्रेम राज सिंह भाटी ने और प्रबंधक पद पर श्री अनिल कुमार भाटी ने एवं उपाध्यक्ष पद पर श्री ओमवीर भाटी ने विजय प्राप्त की, सम्मानित साथियों जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, मैं हारने एवं जीतने वाले सभी सम्मानित साथियों से निवेदन करता हूं, स्कूल जैसे संस्थान में हमारे भाव केवल सेवा भाव होने चाहिए, हम सभी को मिलकर स्कूल की उन्नति व प्रगति के बारे में कार्य करना चाहिए, और ऐसी मेरी आशा और उम्मीद है, कि नवनियुक्त समिति ऐसा कार्य करने में सफल रहेगी, मैं सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सम्मानित साथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं, कि मुझ पर जो आप सभी ने भरोसा किया हैं ,मैं भी आप सभी के भरोसे को पूर्ण निष्ठा के साथ बनाए रखूं एवं स्कूल की उन्नति में प्रगति में पूर्ण निष्ठा से सेवा करूंगा,