माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में मनन क्लब का इंडस्ट्रियल विजिट नवाचार और सीख का अद्भुत संगम

ग्रेटर नोएडा:जीएनआईओटी इंजीनियरिंग संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (AI/AI&DS) विभाग की छात्र इकाई “मनन क्लब” द्वारा माइक्रोसॉफ्ट सोवरेन ऑफिस, नोएडा में एक प्रेरणादायक इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया। यह विजिट विशेष रूप से द्वितीय वर्ष CSE–AI छात्रों के लिए आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग के व्यावहारिक अनुभव से जोड़ना और आधुनिक तकनीकी प्रगतियों की गहराई से समझ प्रदान करना था। 
इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने माइक्रोसॉफ्ट के विशेषज्ञों श्री रविंद्र कुमार विश्वकर्मा और सुश्री शिखा घिल्डियाल के साथ संवाद किया। दोनों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार ये तकनीकें आज की डिजिटल दुनिया को नया रूप दे रही हैं।
विजिट के दौरान छात्रों को न केवल उद्योग की वास्तविक कार्यप्रणाली को नजदीक से देखने का अवसर मिला, बल्कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के पेशेवरों से नेटवर्किंग करते हुए उद्योग के सर्वोत्तम अभ्यासों को भी समझा। इन सत्रों ने छात्रों के भीतर नवाचार, तकनीकी दृष्टिकोण और करियर अभिवृद्धि की नई प्रेरणा जगाई।
इस पहल ने छात्रों को तकनीकी सीमाओं से परे सोचने और अपने ज्ञान को उद्योग की मांगों के अनुरूप ढालने की दिशा में प्रोत्साहित किया।
पूरे आयोजन के दौरान छात्रों ने असाधारण ऊर्जा, प्रतिस्पर्धा और नवाचार का प्रदर्शन किया। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीम भावना के साथ हुए इस आयोजन ने छात्रों में तकनीकी दृष्टिकोण और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम की सफलता का श्रेय विभागाध्यक्ष *डॉ. विजय शुक्ला* के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा को जाता है, जिनके निरंतर सहयोग से यह आयोजन भव्य रूप से संपन्न हो सका।
संस्थान के *डायरेक्टर डॉ. धीरज गुप्ता* ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की, वहीं ग्रुप *चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता* ने इस प्रकार के आयोजनों को छात्रों के भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।





