सुहागिनों ने श्रृद्धा भाव और उत्साह पूर्वक मनाया करवाचौथ पर्व
निर्जला उपवास रख चंद्रमा को अर्घ्य देकर किया उपवास का समापन ,अमर सुहाग की मांगी मनौती

औरंगाबाद( बुलंदशहर )सुहागिन महिलाओं ने शुक्रवार को अमर सुहाग का प्रतीक करवा चौथ पर्व श्रृद्धा भाव और धूमधाम से मनाया। सारे दिन निर्जल निराहार रहकर उपवास करते हुए देवी पार्वती मां की पूजा अर्चना कर अपने पति के दीर्घायु होने और अपने अमर सुहाग की मनौती मांगी। देर शाम चंद्रमा निकलने पर चंद्र दर्शन कर अर्ध्य देकर अपने पति के चरण स्पर्श कर आशिर्वाद प्राप्त किया और अपना उपवास खोला। अनेक पतियों ने भी अपनी पत्नी के साथ साथ उपवास रख अपनी जीवन संगिनी की लंबी उम्र सुखमय जीवन उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
अधिकांश महिलाओं ने शाम को सोलह श्रृंगार कर सुंदर सुसज्जित वस्त्र आभूषण धारण कर पूजा अर्चना की और चंद्रमा उदय होने का बेसब्री से इंतजार किया। चंद्रमा उदय होते ही उनमें हर्ष की लहर दौड़ गई। महिलाओं ने चंद्रमा को अर्घ्य देकर प्रदक्षिणा करने के साथ साथ अपने सुहाग की कुशल कामना की।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल