दिल्ली एनसीआरबुलन्दशहर
मुख्यमंत्री से मिले परम ग्रुप के एमडी, दूध उत्पादकों की रखी समस्याएं
ग्रेटर नोएडा: दुग्ध उत्पादों की समस्याओं को लेकर परम ग्रुप के एमडी राजीव अग्रवाल ने बीते दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और दुग्ध उत्पादकों की समस्याएं रखीं । साथ ही बुलंदशहर जिले को देश में दुग्ध उत्पादन में नंबर वन बनाने के लिए सुविधाओं को बढ़ावा देने की मांग की ,
परम ग्रुप के एमडी राजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री जी को बताया कि बुलंदशहर जिले से रोजाना दो लाख लीटर से अधिक दूध दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत देशभर के डेढ़ दर्जन से अधिक राज्यों में सप्लाई किया जाता है । उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि दिल्ली को बुलंदशहर रेल मार्ग से जोड़ दिया जाए तो बुलंदशहर जनपद देश भर में दुग्ध उत्पादों में नंबर वन हो जाएगा । उन्होंने मुख्यमंत्री से बेहतर ट्रांसपोर्ट व्यवस्था की भी मांग की ।