बी डी आर डी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुई मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित

दनकौर:अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर में आज विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य जेपी सिंह तथा लाला लाजपत राय कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्य बहन प्रीति ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर किया,
इस अवसर पर विद्यालय की बहुत सारी बहनों ने प्रतियोगिता में भाग लिया मुख्य अतिथि प्रीति सिंह निरीक्षक के तौर पर उपस्थित रही साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से भारतीय संस्कृति से संबंधित त्यौहार जीवित रहते हैं तथा सभी बहनों से इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अपनी बातों से प्रेरित किया हमारे विद्यालय की आचार्य बहने रूबी जी, अंजू जी, ज्योति जी की देखरेख में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभी को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया तथा विजेता बहनों को 15 अगस्त पर सम्मानित करने का वादा किया
इस कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य राजकुमार शर्मा ,बीके सिंह , संजय दीक्षित , राकेश सनी चौधरी, , अरविंद रामवीर सिंह पवन , यशवीर नागर अंजू सिंह, गौरव सिंह, राजकुमार वर्मा, गोपाल गोयल, राहुल राजपूत तथा कर्मचारी भैया उपस्थित रहे।