श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलिज महाविद्यालय में हुआ मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

दनकौर :श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलिज, दनकौर गौतम बुद्ध नगर के महाविद्यालय में मेहदी प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डाॅ गिरीश कुमार वत्स के दिशा निर्देश में आयोजन किया गया। जिसका संचालन कला संकाय की आचार्या डाॅ संगीता रावल ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यकक्षता महाविद्यालय की उप प्राचार्या डाॅ रश्मि गुप्ता ने की कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वन्दना तथा द्वितीय स्थान कु0 कबीरा, तृतीय स्थान मनीषा कुमारी, छात्राओं ने प्राप्त किया। जिनको 13 अक्टूबर को प्रार्थना सभा में प्राचार्य, उप प्राचार्या व समस्त शिक्षकगणों के द्वारा स्मृति चिन्ह्र व प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में शिक्षक/शिक्षिका-डाॅ निशा शर्मा, डाॅ रेशा, डाॅ प्रीति रानी सेन, डाॅ शिखा रानी, डाॅ अजमत आरा, डाॅ कोकिल डाॅ नाज परवीन, श्रीमती शशि नागर, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती प्रीति शर्मा, कु काजल कपाशिया, कु रुचि शर्मा, नगमा सलमानी, श्रीमती हनी, एवं छात्र/ छात्राएँ मौजूद रहे।