बुलन्दशहर
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान युवा टीम ने विस्तार को लेकर की बैठक
बुलंदशहर :व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के नगर युवा टीम द्वारा गुरुवार को एक बैठक का आयोजन गंगा मंदिर प्रांगण मे हुआ जिसमें मनीष वर्मा नगर अध्यक्ष नेअपनी युवा टीम के साथ आगामी कार्यक्रमों व संगठन विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा की ,
इस बैठक में नगर अध्यक्ष मनीष वर्मा (भानु) उपाध्यक्ष प्रशांत गुप्ता , सह उपाध्यक्ष नितिन सोनी, महामंत्री धीरज वर्मा ,मंत्री रोहित राठौर, मंत्री नितिन सोनी,मंत्री अक्षय वर्मा, सचिव राज वर्मा (गुड़ु) सह सचिव अनुज गर्ग,कोषाध्यक्ष मोहित वर्मा,सह कोषाध्यक्ष संदीप वर्मा, मीडिया प्रधारी सुनील सोनी , कानूनी सलाहकार रोहित गोयल ,संरक्षक पंडित योगेश तिवारी समस्त सदस्य,मुकेश वर्मा,यश वर्मा,किशन अग्रवाल, युवा नगर की समस्त टीम उपस्थित रही