बुलन्दशहर

नेता जी की जयंती पर सम्मानित किए गए मेधावी बच्चे 

पाल आदर्श जूनियर हाईस्कूल आंजनी में हुआ आयोजन, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान रहे मुख्य अतिथि अनिता लोधी विशिष्ट अतिथि 

औरंगाबाद (बुलंदशहर)महान क्रांतिकारी देश की आजादी के जनक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर पाल आदर्श जूनियर हाईस्कूल आंजनी में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, पूर्व विधायक डिबाई अनीता लोधी और भाजपा नेता भवतोष गूर्जर ने मां सरस्वती, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस और मां भारती के चित्रों पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया।

अपने संबोधन में विकास चौहान ने देश की आजादी में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए श्रृद्धा पूर्वक नमन किया। उन्होने बच्चों को देश प्रेम, उच्च शिक्षा और तन-मन-धन से समाज सेवा करने का संदेश दिया।

इससे पूर्व गणमान्य अतिथियों का प्रबंधक वेदप्रकाश लोधी ने माल्यार्पण कर शाल भेंट कर स्वागत सत्कार किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर स्वागत गीत गाया। अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।आगंतुक अतिथियों ने विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय प्रबंधक वेद प्रकाश लोधी ने सभी आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं अभिभावक गण मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!