बुलन्दशहर

महालिंगम में लाखों श्रृद्धालुओं ने किया जलाभिषेक 

आचार्य मंजीत धर्मध्वज ने किया चारमुखी रुद्राक्ष वितरण , एस डी एम सदर नवीन कुमार ने भी व्यवस्थाओं का लिया जायजा 

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) जनपद मुख्यालय पर स्थित महालिंगम मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व अत्यंत श्रृद्धा भाव से मनाया गया। लाखों श्रृद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। मंदिर के महंत आचार्य मंजीत धर्मध्वज जी ने सभी श्रृद्धालुओं को चार मुखी रुद्राक्ष वितरण करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

महालिंगम मंदिर परिसर से लगभग दो किलोमीटर दूर से ही भक्तों की कतारें प्रातः काल से ही लगनी शुरू हो गई थीं। प्रशासन और पुलिस ने मंदिर के सेवादारों के साथ मिलकर तमाम व्यवस्था सुचारू रूप से संभाली हुई थी। एस डी एम सदर नवीन कुमार ने भी मंदिर परिसर पहुंच कर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहकर व्यवस्था को सुचारू बनाए रहा। समाजसेवी सैंकड़ों सेवादारों ने दर्शनार्थियों को दर्शन व जलाभिषेक में सहयोग करने में कोई कोर कसर उठा कर बाकी नहीं रखी। लाखों श्रृद्धालुओं के पहुंचने के चलते कतारबद्ध श्रृद्धालुओं को अपनी बारी की प्रतीक्षा में घंटों लाइन में खड़े देखा गया,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!