श्रमिक दिवस पर मेहनतकशों को उपहार,भोजन प्रदान कर किया सम्मानित
भारत विकास परिषद गौरव की सराहनीय पहल

औरंगाबाद( बुलंदशहर )भारत विकास परिषद गौरव शाखा बुलंदशहर के तत्वावधान में गुरुवार को मई दिवस के उपलक्ष में सराहनीय कदम उठाते हुए सदस्यों ने श्रमिकों को उनके कार्यस्थल पर पहुंचकर उपहार देकर सम्मानित किया। श्रमिकों ने खुशी व्यक्त करते हुए सदस्यों का आभार प्रकट किया।
परिषद के सदस्यों ने पल्लवपुरम साइट पर पहुंच कर दस श्रमिकों को स्टील टिफिन,खाद्म पदार्थ, भोजन, पानी की बोतल एक एक शर्ट , साबुन, फेसवॉश सभी को उपहार स्वरूप भैंट कीं।
पुष्पांजलि एन्क्लेव में पहुंच कर आठ श्रमिकों को भी उक्त सामान भैंट में देकर सम्मानित किया गया।
परिषद सचिव विजय गर्ग ने कहा कि श्रमिक इस देश की रीढ़ की हड्डी सरीखे हैं उनके बिना विकास की कल्पना करना व्यर्थ है। अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि श्रमिक दिवस पर मेहनतकशों का सम्मान देश का सम्मान है विकास का सम्मान है। हर किसी को हर मेहनतकश के साथ सभ्यता और यथोचित व्यवहार करना चाहिए।
इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल कुमार सचिव विजय गर्ग कोषाध्यक्ष सजल गर्ग विजय गोयल दिनेश गोयल राजेन्द्र अग्रवाल अजय गर्ग अरुण गुप्ता राजेन्द्र गोयल के डी गुप्ता डॉ राहुल भारद्वाज ब्रजेश गर्ग अजय कुमार राकेश मित्तल सुशील गर्ग, अनु गर्ग नीरु गर्ग सीमा गर्ग गगन तायल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर रजेंद्र अग्रवाल