परम श्रद्धेय विजय कृष्ण जी महाराज ने मथुरा गमन उद्धव गोपी संवाद रुक्मणी विवाह का किया वर्णन
बुलंदशहर:श्री श्याम शाखा युवा मंडल के तत्वाधान में श्री राजराजेश्वर मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के षष्टम दिवस के पावन प्रसंग में परम श्रद्धेय विजय कृष्ण जी महाराज ने मथुरा गमन उद्धव गोपी संवाद रुक्मणी विवाह का वर्णन किया संपूर्ण भागवत भगवान का वांग्मय स्वरूप है दशम स्कंद भगवान का हृदय है और गोपी गीत भगवान का पंच प्राण है महारास कथा भगवान की काम विजय कथा है जो संदेह रहित होकर महारास की कथा को श्रद्धा और भाव के साथ श्रवण करता है उसके मन के सभी विकार समाप्त होकर भगवान की भक्ति की प्राप्ति होती है, महाराज श्री ने कहा कभी भी किसी से ईर्ष्या नहीं रखनी चाहिए जिस व्यक्ति के हृदय में ईर्ष्या वास करती है उसके हृदय में कभी प्रभु का वास हो ही नहीं सकता गोपी उद्धव संवाद के प्रसंग में पूज्य महाराज श्री ने प्रेम का वर्णन किया हमारे जीवन में प्रेम का होना बहुत जरूरी है प्रेम और भक्ति के द्वारा ही भगवान की प्राप्ति होती है और हम जन्म मरण के चक्र से छूट जाते हैं और हमारा जीवन सफल हो जाता है कथा के क्रम को आगे बढ़ाते हुए महाराज श्री ने सुंदर ढंग से श्री रुक्मणी मंगल विवाह की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि रुक्मणी ने पति के रूप में भगवान श्री कृष्ण का वरण किया रुक्मणी ने तन मन धन से भगवान की शरण ग्रहण की रुक्मणी विवाह में सभी भक्त भाभ बिभोर हो गए दिव्य भजनों के द्वारा सभी ने नृत्य करते हुए आनंद प्राप्त किया रुक्मणी विवाह की मंगल कथा को जो भी भक्त श्रवण करता है उसे भगवान की भक्ति प्राप्त होती है| संजय गोयल ने बताया कि महाराज श्री के मुखारविंद से शनिवार को सुदामा चरित्र द्वारिका लीला परीक्षित मोक्ष संपूर्ण भागवत रहस्य का वर्णन किया जाएगा संजय गोयल ने बताया कि शनिवार श्रीमद् भागवत कथा का समापन दिवस है समापन दिवस पर व्यास पूजन भी किया जाता है सभी श्रद्धालु भक्तों से अनुरोध करते हैं कि समय से पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा का आनंद उठाएं, आज अनिल गुप्ता व सुनीता गुप्ता भागवत कथा के जजमान रहे श्रीमद् भागवत कथा में सुरभि अग्रवाल, रिचा अग्रवाल, नीलम गोयल, रश्मि गोयल, पवन यादव, प्रज्ञा बंसल, मोनिका बंसल, ज्योति शर्मा , अतुल कृष्ण दासदीपेन गांगुली ,अनिल गुप्ता, विकास अग्रवाल, हर्षित तायल ,संजीव तायल ,मीनाक्षी तायल, मनोज तायल ,आशु वर्मा, मुनेश कुमार, चंद्र प्रकाश, संजय गुप्ता, गौरव सिंघल ,संजय गोयल, अरुण गोयल, हरेंद्र गोयल, रितेश शर्मा,,हिमांशु शर्मा, नमन गोयल, पवन कुमार, सोनू बृजवासी, सुलभ बंसल, सूरज वर्मा, हर्ष मिश्रा, सिद्धांत शर्मा ,शशांक गांगुली, मुकुल , रवि शंकर वर्मा, हितेश वशिष्ठ, दीपेंद्र चौधरी, पीयूष वर्मा, हिमांशु सिंघल,संजीव सेठ, गोपाल गर्ग, संजय शर्मा, सुनील सक्सेना, सतीश यादव, नंदकिशोर गर्ग,पारस खुराना, नितिन सोनी, मोहित कंसल, मोहित सक्सेना, कपिल गर्ग, शिशिर भार्गव, आकाश वशिष्ठ आदि सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे|