नवमी जुलूस में मां काली ने लांगुरियों के साथ किया नृत्य
पुष्प वर्षा के मध्य जगह जगह हुआ स्वागत सत्कार,खप्पर भरा,

औरंगाबाद (बुलंदशहर )महा नवमी पर्व पर कस्बे में माता महाकाली जी का जुलूस आकर्षक झांकियों के साथ निकाला गया। श्रृद्धालुओं ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर आरती उतार कर मां का स्वागत सत्कार किया और खप्पर भरा। काली मां ने अपने भक्तों को प्रसाद से नवाजा।
नवमी महाकाली कमेटी के तत्वावधान में चामुंडा मंदिर परिसर से निकली श्री काली जी शोभा यात्रा का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी उर्फ राजू लोधी ने फीता काट कर किया। उन्होने मां काली की पूजा अर्चना कर आरती उतारी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। जुलूस में शामिल मां काली का स्वरूप अपने लांगुरियों के साथ नृत्य करते तलवार से हैरतअंगेज करतब दिखाते चल रहे थे। मां का स्वरूप योगेन्द्र सिंह ने धारण किया। जुलूस कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए नागेश्वर मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ। आरती उतार कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। व्यवस्थाओं में कैलाश चंद्र सोनी, डॉ एच एस गौड़, रुपेंद्र चावला ओमवीर सिंह भूपेंद्र सोनी प्रवीण सोनी गौरव सोनी , राकेश गिरी आदि ने सहयोग किया। पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल