ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और इंडियन ट्रस्ट फॉर रूरल हेरिटेज एंड डेवलपमेंट के बीच एम ओ यू पर हस्ताक्षर 

ग्रामीण क्षेत्रों में बौद्ध विरासत के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में संयुक्त पहल

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और इंडियन ट्रस्ट फॉर रूरल हेरिटेज एंड डेवलपमेंट के बीच आज एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य बौद्ध विरासत के संरक्षण, संवर्धन, प्रशिक्षण और शोध को बढ़ावा देना है, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बौद्ध स्थलों के विकास पर केंद्रित रहेगा।

यह समझौता भारत की समृद्ध बौद्ध परंपरा को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इसके माध्यम से शैक्षणिक अनुसंधान को जमीनी स्तर पर किए जाने वाले संरक्षण कार्यों से जोड़ा जाएगा, जिससे बौद्ध विरासत के प्रचार-प्रसार में नई ऊर्जा का संचार होगा।

समारोह के दौरान दोनों संस्थानों के वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इंडियन ट्रस्ट फॉर रूरल हेरिटेज एंड डेवलपमेंट की ओर से श्री योगेन्द्र नारायण, आईएएस (सेवानिवृत्त) एवं उपाध्यक्ष; श्री सुजीत सेन्याल, निदेशक; तथा सुश्री अर्चना कपूर, सदस्य सचिव उपस्थित रहे।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की ओर से माननीय कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह, कुलसचिव डॉ. विश्वस त्रिपाठी, डीन (शैक्षणिक) प्रो. राजीव वर्शनेय, डीन (योजना एवं शोध) डॉ. इंदु उप्रेती तथा स्कूल ऑफ बौद्ध स्टडीज़ एंड सिविलाइजेशन के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय कार्य निदेशक डॉ. चिंतला वेंकटा सिवासाई उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य — प्रो. वंदना पांडे (डीन, स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज), प्रो. श्वेता आनंद (स्कूल ऑफ मैनेजमेंट), डॉ. के.के. द्विवेदी (डीन, स्कूल ऑफ लॉ, जस्टिस एंड गवर्नेंस) तथा डॉ. कीर्तिपाल (डीन, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग) भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

दोनों संस्थानों ने संयुक्त रूप से शोध परियोजनाएँ संचालित करने, शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने और क्षेत्राधारित अनुसंधान को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। यह साझेदारी ग्रामीण भारत में बौद्ध धरोहरों के दस्तावेजीकरण, संरक्षण और जन-जागरूकता को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!