बुलन्दशहर

अग्र बंधुओं ने मनाया अपने जनक महाराजा अग्रसेन जी का जन्मदिन 

अग्रवाल समाज ने अपने जनक महाराजा अग्रसेन जी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया व आरती उतार कर किया प्रसाद वितरण 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )अग्रवाल समाज ने अपने जनक महाराजा अग्रसेन जी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया व आरती उतार कर किया प्रसाद वितरण

प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में श्री जी महाराज अग्रसेन सेवा समिति के तत्वावधान में जयंती समारोह आयोजित किया गया। समिति अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होने महाराज अग्रसेन जी के आदर्श अपनाने और समाज में एकता कायम करने पर जोर दिया। इस अवसर पर कैलाश कुमार अग्रवाल डॉ राजेश गोयल चेतन कंसल मनोज गुप्ता सोनू गुप्ता दीपक गुप्ता नितिन गुप्ता सजल गुप्ता दीपक अग्रवाल मोहक बंसल नीरज अग्रवाल आलोक अग्रवाल अंकुर अग्रवाल एडवोकेट संजय बंसल सौरभ सिंघल अभिषेक अग्रवाल दीपांशु अग्रवाल विजय कंसल राजेश गर्ग गौरव अग्रवाल एडवोकेट नमन अग्रवाल आदि अनेक लोग मौजूद रहे। प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

दूसरी ओर रामलीला स्टेज़ पर सोमवार की सांय अग्रसेन जयंती समारोह आयोजित किया गया। महाराज अग्रसेन जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया और उनके आदर्शों पर चलकर समाज हित में काम करने का आवाहन किया गया। योगेश कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके शुभारंभ किया।सभी उपस्थित लोगों ने महाराज अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आरती उतारी गई और प्रसाद वितरण किया गया। योगेश कुमार अग्रवाल, ध्रुव कुमार सिंघल,राजेश गोयल अभिषेक अग्रवाल, शिवकुमार गुप्ता जयप्रकाश गुप्ता राजेन्द्र पंसारी मनोज गोयल मनोज गुप्ता काव्य सिंघल बलबीर शर्मा सुरेंद्र हरेंद्र लोधी निखिल सिंघल एडवोकेट सुशील कुमार गुप्ता गौरव अग्रवाल एडवोकेट आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!