आर के पब्लिक स्कूल में हुआ सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन
सौ मीटर दौड़ में असद ने बाजी मारी

औरंगाबाद (बुलंदशहर )आर के पब्लिक स्कूल में शनिवार को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। शुभारंभ पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा जय वीर सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि खेल मानव जीवन के अभिन्न अंग हैं। ये हमारे शरीर को स्वस्थ और मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं। खेल हमें अनुशासन धैर्य और सहयोग का पाठ पढ़ाते हैं।

विद्यालय प्रबंधक शाहिद अली एवं प्रधानाचार्य संदीप गर्ग ने आगंतुक अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान किया। बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें दर्शकों ने मुक्त कंठ से सराहा।
100 मीटर दौड़ में असद ने पहला स्थान प्राप्त किया। नकुल और मनोज क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में योगिता और सोनाक्षी क्रमश प्रथम,व द्वितीय स्थान पर रहीं,कबड्डी और खो खो में आर के पब्लिक स्कूल की टीमें अव्वल रहीं।
प्रधानाचार्य संदीप गर्ग ने खेलों को खेल भावना के साथ खेलने की आवश्यकता जताई और कहा कि खेलों से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है तथा शारीरिक और मानसिक विकास होता है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उधम सिंह, नरेश तायल डॉ अजय शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि मुकेश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





