ए डी जी अचानक पहुंचे थाने,थाना दिवस में सुनी जनसमस्याएं
अधिनस्थों को पीड़ितों की हर संभव मदद के दिये कड़े निर्देश

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) ए डी जी डी के ठाकुर ने शनिवार को थाना दिवस में जन समस्याओं की सुनवाई की। थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों को उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को मानवीय आधार पर सुनकर न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद के निर्देश दिए।
ए डी जी डी के ठाकुर शनिवार को दोपहर थाने पर आयोजित थाना दिवस में पहुंचे। कुल छः शिकायतें आईं जिनमें से एक का मौक़े पर निस्तारण कराया गया। अधिकांश शिकायत भूमि खरीद दारों द्वारा भूमि विक्रेताओं द्वारा कब्जा ना दिये जाने संबंधी रहीं। राजस्व अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं को शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार औरंगाबाद ललित नारायण प्रशांत थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनेंद्र कुमार , कानूनगो राजपाल शमी लेखपाल उमेश वर्मा प्रमोद कुमार नीलकमल भारद्वाज नगर पंचायत से किशोरी लाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल