नायब तहसीलदार ने किया गौशाला का आक्समिक निरीक्षण
रजिस्टर अपूर्ण सीसीटीवी कैमरे नदारत व्यवस्था सुधारने के कड़े निर्देश दिए
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) नायब तहसीलदार सदर ललित नारायण प्रशांत तथा नायब तहसीलदार सिटी स्नेह कुमार तिवारी ने गुरुवार को नगर पंचायत की कान्हा गौशाला का आक्समिक निरीक्षण किया। गौशाला में स्टाक रजिस्टर अपूर्ण पाया गया तथा विजीटर्स रजिस्टर में पशु चिकित्सक ने अपने छः दिसंबर के दौरे के बाद किये गये दौरे पर तारीख नहीं डाली अधिकारियों ने सभी रजिस्टर अप-टू-डेट रखे जाने के कड़े निर्देश दिए। अधिकारियों ने पाया कि नगर पंचायत की जमीनों पर चारा फसलें ना उगाकर ठेकेदार से चारा मंगाया जा रहा है। उसका रिकॉर्ड भी समय पर पूरा नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने नगर पंचायत लिपिक को नगर पंचायत की कब्जा मुक्त जमीनों पर हरा चारा बोए जाने की सख्त हिदायत दी जिससे हरा चारा पर्याप्त मात्रा में पशुओं को उपलब्ध हो सके और चारा आयात नहीं करना पड़े। सीसीटीवी कैमरे एक सप्ताह में सही कराने के भी निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कस्बे में चारे आदि के लिए दान वाहन द्वारा पशुओं को सामाजिक भोजन एकत्र कराने के लिए भी निर्देश दिया। लेखपाल वेद सिंह, नेमपाल सिंह केयर टेकर अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल