पब्लिक इंटर कॉलेज जहाँगीरपुर में हुआ राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन

दनकौर:पब्लिक इंटर कॉलेज जहाँगीरपुर (गौतम बुद्ध नगर) में मैजिक बस संस्था द्वारा एवरी डेनिसन कंपनी के सहयोग से संचालित जीवन कौशल कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर एवरी डेनिसन कंपनी से श्री अजय कुमार जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एवरी डेनिसन एक प्रतिष्ठित कंपनी है, जो स्टिकर एवं लेबलिंग से जुड़े उत्पादों का निर्माण करती है। कार्यक्रम में विद्यालय के सम्पूर्ण स्टाफ समेत मैजिक बस संस्था के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें गणित को रुचि और आत्मविश्वास के साथ सीखने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि गणित जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी है और टीमवर्क व अभ्यास से इसे सरल बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के गणित शिक्षकों के सहयोग से विद्यार्थियों द्वारा गणित के मॉडल प्रदर्शित किए गए। साथ ही छात्रों ने पज़ल (पहेली) रेस एवं गणित क्विज़ (प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी तार्किक व संख्यात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में मैजिक बस संस्था की ओर से मेघा राणा, अफ़सर ख़ान, मोहम्मद तल्हा, आशीष कुमार, मनीष सहित अन्य स्टाफ सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं विद्यालय की ओर से गणित प्रवक्ता श्री मदन गोपाल शर्मा, श्री संजय कुमार तथा गणित शिक्षक पौरुषकुमार रंजन, वंदना मित्तल एवं अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ा और उनमें गणित के प्रति और अधिक रुचि विकसित हुई। अंत में सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं
मैजिक बस संस्था के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।







