श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने किया एक दिवसीय शिविर का आयोजन

दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज,दनकौर,गौतम बुद्ध नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एकदिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय सचिव रजनीकांत अग्रवाल की देखरेख में दनकौर कस्बे में हुआ! शिविर का उद्घाटन सरस्वती के चित्र के समक्ष महाविद्यालय उपप्राचार्या डॉ रश्मि गुप्ता, बीबीए बीसीए विभाग अध्यक्ष श्रीमती शशि नागर, एन. एस. एस.सह प्रभारी अमित नागर एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवानंद सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया शिविर के प्रथम सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने डॉ देवानंद सिंह के दिशा निर्देशन में दनकौर कस्बे में द्रोण तालाब के पास साफ सफाई कर श्रमदान किया! द्वितीय सत्र में डॉ देवानंद सिंह के दिशा निर्देशन में स्वयं सेबियों ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर जन जागरूकता रैली दनकौर कस्बे में निकाली! रैली में डॉ संगीता रावल नगमा सलमानी, श्रीमती प्रीति शर्मा, डॉ अनुज कुमार बढ़ाना विशेष रूप से सहयोग दिया तृतीय क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत एवं कविता आदि की प्रस्तुति स्वयंसेवियों द्वारा की गई तथा शिविर में समस्त स्टाफ ने सहयोग दिया