एथलीट फ्यूचर एकेडमी के सात वर्ष पूर्ण होने पर सभी खिलाड़ियों के लिए की गई नई जर्सी लॉन्च
ग्रेटर नोएडा:आज ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रोन थर्ड के पास ग्राउंड में चल रही एथलीट फ्यूचर एकेडमी के सात वर्ष पूर्ण होने पर खिलाड़ियों के लिए नई जर्सी लॉन्च की गई
इस मौके पर प्रोग्राम मैं अतिथि के तौर पर आए समाजसेवी वनीष प्रधान और किसान नेता आलोक नागर ने बताया कि अकादमी के कोच सोनू भाटी पाली द्वारा एथलेटिक्स फ़्यूचर एकेडमी चला रहे जिसमें रोज केई सौ बच्चे सुबह शाम शाम प्रेक्टिस करने आते हैं और इस कोचिंग से कम से कम 300 बच्चे सरकारी नौकरी अलग-अलग फील्ड में लग चुके हैं,
कोच सोनू भाटी इस क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक नयी दिशा में ले जाने का बहुत ही सुंदर कार्य कर रहे हैं बिना किसी सरकारी सहायता के बहुत ही मेहनत और डेडीकेशन के साथ बच्चों को एक नई दिशा देने का काम कर रहे हैं और इस मौके पर अकादमी के 7 वर्ष पूर्ण होने पर एथलेटिक फ्यूचर एकेडमी ग्राउंड पर नई जर्सी लॉन्च की गई और ग्राउंड पर आए सभी अतिथियों द्वारा सभी बच्चे खिलाड़ियों को मोटिवेट किया गया
इस शुभ अवसर पर अतिथि के रूप में डॉ विकास प्रधान, आलोक नागर , सोनू भाटी साकीपुर, उमेश भाटी, अमित भाटी, कोच सोनू भाटी, संजय भाटी पाली, रचित भाटी आदि लोग मौजूद रहे,