बुलन्दशहर

तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए पत्रकार सुरक्षा अधिनियम- ठा. विजय राघव

बुलंदशहर :ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उप्र बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष ठा. विजय राघव ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद मे दैनिक जागरण अखबार के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या को अत्यंत दु:खद एवम निंदनीय बताया है जिलाध्यक्ष ठा. विजय राघव ने कहा कि संगठन इसकी कठोर निंदा करते हुये मुख्यमंत्री से माॅंग करता है कि पत्रकारो की सुरक्षा को लेकर वह तत्काल दिशा निर्देश जारी करे और पत्रकार सुरक्षा अधिनियम तत्काल प्रभाव से लागू करें।उन्होंने कहा कि आजकल पत्रकारो के विरुद्ध असामाजिक तत्वो द्वारा अनर्गल मुकदमे लिखवाए जाने का भी प्रचलन बढता जा रहा है यह निष्पक्ष निर्भीक पत्रकारिता के लिये बडी चुनौती है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष ठा. विजय राघव ने सरकार से पत्रकार एवं पत्रकार के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये.हत्यारों एवं साजिश मे शामिल लोगो के विरुद्ध त्वरित कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।.परिवार को एक करोड रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाये।.परिवार मे आश्रित को राजकीय सेवा मे लेकर आजीविका सुनिश्चित की जाये।.ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवीप्रसाद गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति गठित हो जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की भी भागीदारी हो तथा समिति की रिपोर्ट के आधार पर पत्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था की जाने की मांग की।

रिपोर्ट- संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!