बुलन्दशहर
विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज डी एम रोड पर सप्तशक्ति संगम का हुआ कार्यक्रम संपन्न

बुलंदशहर:गौरीशंकर महाविद्यालय की प्राचार्या महोदय ने सप्त शक्ति कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के विषय के रूप मे प्रकाश डाला।
गौरी शंकर विद्यालय की मेंम अंशु बंसल ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की आज के कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अनुस्मृति मेंम और भावना रहीं कार्यक्रम में विशिष्ट माता के रूप में आयीं पूर्व सैनिक की पत्नी मधु व महिला कल्याण विभाग से आयीं रूबी को विद्यालय की तरफ से सम्मानित किया गया
सप्तशक्ति कार्यक्रम की संयोजिका वंदना तिवारी ने कार्यक्रम में आयीं सभी महिला अतिथियों का सम्मान किया व विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहित चौहान ने भी सप्तशक्ति कार्यक्रम में रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई,






