दनकौर

30 जुलाई को किसान करेंगे प्राधिकरण से आर पार की लड़ाई- अजीत अधाना

दनकौर आज भाकियू_टिकैत के आवाहन पर 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी अंडरपास पर होने वाली महापंचायत के जन जागरण अभियान की तैयारी को लेकर आज किसान गोष्टी गांव सलारपुर दनकौर में हुई जिसकी अध्यक्षता बाबा उदयवीर ने एवं संचालन सुभाष सिलारपुर ने किया अर्जुन प्रधान ने बताया गांव में पिछले काफी समय से बारात घर की समस्या बनी हुई है बिजली के ट्रांसफार्मर जल जाते हैं लेकिन लगाये नहीं जाते ग्रामीण बिजली घर के चक्कर काटते रहते हैं कोई सुनवाई नहीं है प्रताप कसाना ने बताया गांव में किस कोटे के 7% के प्लॉट अभी तक प्राधिकरण ने नहीं दिया ग्रामीण योगेश नागर एवं सुनील ने बताया हमारे गांव की आबादियों का निस्तारण अभी तक यमुना प्राधिकरण ने नहीं किया हम लोग डर के साए में जी रहे हैं आए दिन प्राधिकरण तोड़ने की धमकी देता है इसलिए हम सभी गांव के लोग आने वाली 30 जुलाई को आप सभी लोगों को पूरा भरोसा के साथ बता रहे हैं कि हम सभी ट्रैक्टर ट्राली से हमारे गांव से हजारों की संख्या में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के अंडरपास पर पहुंचगे जब तक हमारे गांव सलारपुर के किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा हम वहीं पर डटे रहेंगे,

इस मौके पर पवन खटाना रॉबिन नागर राजे प्रधान परविंदर मावी विपिन तंवर अविनाश तंवर अमन तंवर धर्मपाल स्वामी अनित कसाना सुरेंद्रनगर ब्रह्मपाल राजवीर अर्जुन प्रधान सुनील प्रधान प्रदीप नागर लाला यादव शक्ति सिंह सुभाष वर्मा सत्येंद्र नागर संजय नागर सुभाष हवलदार गजेंद्र सतपाल नागर अमरपाल जय भगवान ठाकुर राजकुमार रामवीर राजू कन्हैया आदि सैकड़ो ग्रामीण किसान मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!