महाशिवरात्रि पर भक्ति की बयार : मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब,गूंजे ‘बम बम भोले’ के जयकारे

छतरगढ़,महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कस्बे के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ पड़ी। अलसुबह से ही भक्तजन जल, बिल्व पत्र, पुष्प और दुग्ध लेकर महादेव के दर्शन व जल अर्पित करने के लिए कतारबद्ध हो गए।श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत माहौल में ‘बम बम भोले’ के जयकारों की गूंज हर ओर सुनाई दी।आवा चौराहे नजदीकी स्थित प्राचीन शिवमडी शिवालय में सुबह पांच बजे से ही लंबी कतार लग गई थी।भक्तों की आस्था को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए। मंदिर प्रबंधन ने सुचारू दर्शन की व्यवस्था बनाई, वहीं विभिन्न धार्मिक संस्थाओं ने लंगर व प्रसाद वितरण की सेवाएं दीं।महंत बाबा बिशन नाथ व पूजारी तिलकधारी रंगा ने बताया कि “महादेव थोड़े से प्रयास से ही प्रसन्न हो जाते हैं। केवल जल और पुष्प अर्पित करने से ही वे अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।”भजन-कीर्तन और लंगर सेवा से महाशिवरात्रि महोत्सव का उल्लास
भक्तजन केवल जल अर्पित करने तक सीमित नहीं रहे,बल्कि मंदिरों में भजन-कीर्तन में लीन होकर शिव भक्ति में रम गए।मंदिर प्रबंधक जुगलकिशोर राठी ने बताया कि बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर शिवमड़ी में विशेष रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक,शिव चालीसा पाठ और अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।वही भूतनाथ शिवालय पर भी अल सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।महाशिवरात्रि पर्व के चलते बुधवार को छतरगढ़ कस्बे में दिनभर चहलपहल रहीं।वही छतरगढ़ पुलिस थाने हवलदार रामचरण मीणा के नेतृत्व में शिवमढ़ी में लंगर दौरान अपनी सेवाएं दी।इस अवसर व्यवस्थापक जुगल किशोर राठी,मुकेश शर्मा,शिव लोहार दिनेश शर्मा,लक्ष्मण नाई इंद्र सारस्वत,दिनेश तंवर,सौरभ राठी,करणी सिंह भाटी,घनश्याम सोनी,सवाई लोहार,अशोक चौधरी,दीपक उपाध्याय,किशन सुथार सहित अन्य सेवकों ने अपनी सेवाएं दी,
रिपोर्टर- डी एल सारस्वत अनूपगढ़ , (ग्लोबल न्यूज 24×7)