ग्रेटर नोएडा

सरदार पटेल के 150वीं जयंती पर शारदा विश्वविद्यालय एवं नॉलेज पार्क पुलिस ने मिलकर किया रन फॉर यूनिटी का आयोजन

ग्रेटर नोएडा:आज शारदा विश्वविद्यालय एवं नॉलेज पार्क पुलिस ने मिलकर सरदार पटेल के 150वीं जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। इसमें पुलिस के जवानों के साथ साथ शारदा विश्वविद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । यह दौड़ शारदा विश्वविद्यालय से आरम्भ होकर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा कार्यालय के मध्य आयोजित किया गया जिसमें लगभग बारह सौ लोगों ने भाग लिया।

डीन छात्र कल्याण प्रो प्रमोद कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ नॉलेज पार्क थाने के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह, अन्य सब इंस्पेक्टर तथा पुलिस लाइन के जवान भी मौजूद रहे ।उन्होंने सरदार पटेल के योगदानों का लोगों के सामने रखा साथ ही उन्होंने उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। शारदा विश्वविद्यालय के निदेशक जनसंपर्क डॉ अजीत कुमार ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नॉलेज पार्क थाना प्रभारी को धन्यवाद देते हुए इस तरह कार्यक्रम को निरंतर आयोजित करने का आग्रह किया । एसोसिएट डीन शांति नारायणन, पुलिस सब इंस्पेक्टर सनी तोमर सहित अन्य लोगों ने भी अपना योगदान दिया ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!