77 वें गणतंत्र दिवस पर किसान एकता महासंघ के बैनर तले कस्बे में निकाली तिरंगा पद यात्रा

दनकौर: आज किसान एकता महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा 77 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व दनकौर कस्बा में पद तिरंगा यात्रा का भव्य शुभारंभ सुबह 11 बजे किया गया यह तिरंगा पद यात्रा झाझर रोड से शुरू होकर दनकौर कस्बें का टीन का बाज़ार होते हुए दीन दयाल चौराहे पहुँची वहाँ से थाना रोड होते हुए सलारपुर अंडरपास स्थित तिरंगा चौक पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान के साथ समापन किया गया इस पद यात्रा में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया इस दौरान देश के लिए अपनी जान नौछावर करने में वाले देशभक्तों को याद किया गया है,
इस अवसर मुख्य रूप से बाबा भारती रमेश कसाना,पप्पू प्रधान,रवि नागर,अमित नागर,प्रवीण पहलवान,कर्मवीर भाटी,सावित्री देवी,मास्टर इन्द्रपाल सिंह, वीरू ठेकेदार ,बलजीत हवलदार,चंद्रपाल सिंह,रज़्ज़ाक़ ठेकेदार,अरविंद सेक्रेटरी,अतर सिंह प्रधान,हरीश मालिक,प्रदीप कसाना सरजीत कसाना,सिकंदर सिंह,सुरेंद्र सिंह मलखे नागर,कुलदीप राजदूत, कपिल शर्मा साजिद प्रधान, बलराज नागर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे,







