दनकौर

10 भूखण्ड एवं नया भूमि अधिग्रहण क़ानून लागू कराना किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की पहली प्राथमिकता 

दनकौर:आज किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की बैठक गांव सक्का में हुई जिसकी अध्यक्षता मा० शिव दत शर्मा एवम् संचालन राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने किया जिसमें सगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा की 10 % भूखंड एवं नया भूमि अधिग्रहण लागू कराना सहित सभी मुद्दों संगठन की प्राथमिकता है जिसको लेकर संगठन गाँव गाँव जाकर मीटिंग कर रहा है और एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी गाँव वासियों द्वारा संगठन के सभी पदाधिकारियों का ज़ोरदार स्वागत किया गया,

इस मौक़े पर मनोज शर्मा को जिला उपाध्यक्ष एवं साजन शर्मा को जिला सचिव मनोनीत किया गया नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन को आश्वस्त किया कि सभी मिलकर किसानों के हित में लड़ाई लड़ेंगे किसानों की मुख्य समस्या आवारा पशुओं एवं गांवों के टूटे रास्ते को लेकर गहनता से चर्चा होगी जल्द ही प्राधिकरण स्तर पर वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा ,

इस मौक़े पर डा विकास प्रधान ब्रजेश भाटी लौकेश भाटी सजय कसाना ज़ुबैर भाटी आशु अटटा कृष्ण नागर भारत नागर निककी भाटी माम चनद भगत जी धनेनदर सिंह सचिन शर्मा विपिन कसाना अनिश त्यागी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!