संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने निकाला ट्रैक्टर तिरंगा मार्च
ग्रेटर नोएडा: संयुक्त किसान मोर्चा (एस.के.एम.) के आह्वान पर 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर देशभर में ट्रैक्टर तिरंगा मार्च के द्वारा किसानों की एकजुटता दिखाने को जनपद गौतमबुद्ध नगर से मिला भारी समर्थन, S.K M. गौतमबुद्ध नगर के दर्जनों किसान संगठनों ने हजारों ट्रैक्टरों पर तिरंगा झंडा तथा किसान संगठनों के झंडे लगाकर ग्रेटर नोएडा के जतन भाटी गोल चक्कर से कासना कस्बा और शहीद विनोद भाटी चौक होते हुए सदर तहसील पहुंचकर, राष्ट्रगान के साथ किया समापन, 10%, प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ जल्द नहीं दिए जाने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी।
संयुक्त किसान मोर्चा एस.के.एम.के द्वारा देश भर में ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालकर किसानों की एकजुटता दिखाने के लिए दी गई राष्ट्रीय स्तर की बड़ी कॉल के आह्वान पर आज जनपद गौतमबुध नगर से भी भारी समर्थन मिला जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा एस.के.एम. गौतमबुध नगर में जुड़े हुए लगभग सभी 14 संगठनों ने हजारों की संख्या में ट्रैक्टरों पर तिरंगा झंडा एवं किसान यूनियन व संगठनों के झंडे लगाकर ग्रेटर नोएडा के स्व . किसान नेता जतन भाटी गोल चक्कर से कासना कस्बा होते हुए शहीद विनोद भाटी चौक पार कर सदर तहसील पहुंचकर ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली और वहां पर किसानों के मुद्दों पर सभी किसान नेताओं द्वारा सभा में उनकी बात रखे जाने के बाद राष्ट्रगान गाकर यात्रा का समापन किया गया। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने केंद्र एवं प्रदेश की सरकार से मांग की कि देश के संविधान में अनुच्छेद 300 A , के तहत संपत्ति के कानूनी अधिकार के तहत किसानों को बिना उनके हक दिए उन्हें उनकी संपत्ति से बेदखल नहीं किया जा सकता है भूमि अधिग्रहण कानून के द्वारा भी किसानों को उनके हक कानूनी रूप से मिले हुए हैं परंतु गौतम बुद्ध नगर के अंदर आने वाले सभी प्राधिकरण का बिल्डर कानून के लाभ किसानों को नहीं दे रहे हैं जिससे आए दिन धरना प्रदर्शन और आंदोलन होते रहते हैं ऐसी स्थिति में सरकार की जिम्मेदारी बनती है किसानों के संवैधानिक हक तुरन्त लागू करें विशेष तौर पर पुराने कानून में जमीन लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को 10% विकसित प्लाट तथा 1 जनवरी 2014 से देश में नया भूमि अधिग्रहण कानून 2013 लागू होने के बाद जमीन लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को बाजार दर का 4 गुना मुआवजा एवं 20% प्लॉट तथा भूमिहीन तथा भूमिधर किसानों को रोजगार एवं पुनर्वास की सभी सुविधाएं दिए जाने और आबादियों को निस्तारण किए जाने की मांग को लेकर किसान नेताओं ने अपनी बात रखी और चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों को जल्द पूरा नहीं। किया तो राष्ट्रव्यापी आन्दोलन किया जाएगा।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत , भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू मंच, भाकियू अजगर , भाकियू भानु, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू सम्पूर्ण भारत, भाकियू एकता, भाकियू अखण्ड, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ, किसान बेरोजगार सभा तथा जय जवान जय किसान मोर्चा आदि संगठनों के नेता तथा बड़ी संख्या में किसान एवं महिलाएं और पुलिस प्रशाशन के अधिकारी मौजूद रहे।