जी डी गोयंका स्कूल में ओणम उत्सव का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा:, स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका स्कूल में ओणम उत्सव का आयोजन कक्षा प्री प्राइमरी से12 वी. तक के छात्रों द्वारा किया गयाI इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न रोचक गतिविधियों में भाग लिया। सबसे पहले, विद्यालय में एक शानदार नाव दौड़ (बोट रेस) का आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न रंग-बिरंगी नावों को सजाकर प्रतिस्पर्धा की और खेल की भावना को बढ़ाया।
इसके बाद, बच्चों ने फूलों से सुंदर रंगोली बनाई। प्रत्येक कक्षा ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए विभिन्न डिज़ाइन और रंगों का उपयोग किया। फूलों की रंग-बिरंगी सजावट से पूरा विद्यालय परिसर खिल उठा और उत्सव का माहौल बन गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेणु सहगल जी ने सभी बच्चों और शिक्षकों को बधाई दी और इस अवसर को खुशी और एकता के साथ मनाने की शुभकामनाएं दीं।