आस्था

महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर हुआ एक शाम मेरे भोले के नाम कार्यक्रम 

प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ

औरंगाबाद( बुलंदशहर)महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर आयोजित संकीर्तन कार्यक्रम में बही भक्ति रस की अमृत धारा में डूबे श्रद्धालु भावविभोर होकर जम कर थिरके। देर रात तक चले कार्यक्रम में शामिल श्रृद्धालुओं ने भक्ति गीतों के माध्यम से भगवान शिव का गुणगान किया।

विगत काफी समय से चली आ रही परम्परा के चलते मंगलवार को प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री के नेतृत्व में सैंकड़ों भक्तों ने बाला जी दरबार में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। तदोपरांत

श्री श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में एक शाम मेरे भोले बाबा के नाम संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री ने पूजा अर्चना करते हुए किया। तत्पश्चात मंडल के लोकप्रिय स्थानीय गायक कलाकारों ने भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति देते हुए भक्ति रस की अमृत धारा बहाने में कोई कोर कसर उठा कर बाकी नहीं रखी। भक्ति रस गंगा में डुबकी लगाते हुए श्रृद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे। रमेश वर्मा, राजीव गुप्ता, संजीव गूर्जर कोमित अग्रवाल सोनू गर्ग सुरेश चंद्र पंसारी, गौरव गोयल, संजय सिंघल राजेन्द्र पंसारी चंद्र प्रकाश शर्मा कर्मवीर भड़ाना आदि ने शानदार प्रस्तुति दी। संचालन पुनीत सिंघल ने किया।

देर रात तक चले कार्यक्रम का समापन आरती उतार कर प्रसाद वितरण करके किया किया। कैलाश कुमार अग्रवाल, योगेश अग्रवाल नितिन सिंघल प्रमोद कुमार मनोज गर्ग महेश सिंघल गंगा सरन सैनी सुशील ठाकुर सुनील कुमार राजेन्द्र प्रसाद, रामबाबू,इन्द्र जीत जोगी नरेश सैनी काव्य सिंघल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

मंदिर के सेवादारों ने मंदिर के अति विशिष्ट सेवादार चमन सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!