बुलन्दशहर

विधायक संजय शर्मा ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ 

आधा दर्जन लोगों ने किया रक्तदान 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पर रविवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने फीता काट कर किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची ईश सेवा है। रक्त दान करके किसी के प्राणों की रक्षा करना संभव है। जरुरत मंदों को समय पर आवश्यकता अनुसार प्राण रक्षा हेतु रक्तदान करना सभी का परम कर्तव्य है।

शिविर में डा विनीत भारद्वाज डॉ अमीषा कंसल,सौरभ कुमार सौरभ चौधरी अंशुमान सिंह त्रिवेंद्र सिंह तथा नीरज सेन ने स्वेच्छा से रक्त दान किया।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अस्पताल अधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह डा विनीत भारद्वाज डॉ तहसीन रज़ा डॉ निखत डॉ अमीषा कंसल बीएएम कुलदीप कुमार अंकित कुमार नरेंद्र रावत अमरदीप प्रवीण प्रदीप विनेश शुभम् आदि ने व्यवस्था संभाली।मणिप्रताप चौहान डॉ गजेंद्र लोधी श्याम लाल लोधी त्रिलोक गूर्जर नरेश तायल हरीश लोधी अशोक कुमार लोधी ऋषि पाल भड़ाना आदि मौजूद रहे,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!