श्री द्रोणाचार्य (पी .जी .) कॉलिज में हुआ ओरल क्विज़ का आयोजन

दनकौर:श्री द्रोणाचार्य (पी .जी .) कॉलिज , दनकौर के वाणिज्य विभाग में 15 नवंबर 2025 (शनिवार) को एक ओरल क्विज़ का आयोजन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पर किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रजनीकांत अग्रवाल , प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स और उप प्राचार्या डॉ. रश्मि गुप्ता जी द्वारा किया गया।
विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति रानी सेन के निर्देशन में नितिन गोयल (प्रशिक्षक, कौशल विकास, हापुड़) ने क्विज़ का संचालन किया। क्विज़ में कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग और साइबर सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। परिणामस्वरूप, बी. कॉम तृतीय सेमेस्टर से लोकेश ने प्रथम, स्नेह ने द्वितीय और नितिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस क्विज को आयोजित करने का उद्देश्य
वाणिज्य छात्रों के बीच आईटी ज्ञान को बढ़ावा देना और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना था । छात्रों ने अपने आईटी ज्ञान का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर प्रतिभागियों को अपनी क्षमताओं को दिखाने का अवसर मिला ।विजेताओं को पुरस्कृत कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया गया ।
इस अवसर पर वाणिज्य संकाय से कुमारी काजल कपासिया, श्रीमती सुनीता शर्मा, डॉ. नीतू सिंह और महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा l
आयोजन की सफलता के लिए विभाग की पहल सराहनीय रही ।






