भाकियू (लोकशक्ति) 5 जनवरी को करेगी बड़ी महापंचायत किसानों की उपेक्षा बना चिंता का विषय

दनकौर :भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के धरना स्थल पर होने वाली 05 जनवरी की महापंचायत को लेकर बनी रणनीति जिसमें भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति आने वाली 5 तारीख को फिर से फलेदा कट पर बड़े स्तर पर महापंचायत करेगी
मुख्य रूप से मास्टर श्यौराज सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहां कि जिस तरीके से शासन प्रशासन किसानों की आवाज को नजर अंदाज कर रहे हैं और कानों को बंद करके बैठे हैं। इसका मतलब सरकार किसानों को उग्र करने पर मजबूर कर रही है अगर शासन प्रशासन ऐसा समझता है की किसान इतनी आसानी से अपनी समस्याओं व अपनी हक की लड़ाई को कमजोर समझ कर बैठ जाएगा तो यह एक भूल है राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर ओमवीर सिंह जी ने भी चेतावनी देते हुए कहा की अगर समस्याओं को हल जल्द नहीं किया गया तो 5 तारीख को फायदा कट पर संगठन का बहुत बड़ा फैसला हो सकता है जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी 166 दिन से चल रहे शांतिपूर्वक धरने का सब्र 5 तारीख को सरकार को टूटा हुआ दिखाई दे सकता है,
रणनीति बैठक में उपस्थित रहे पदाधिकारी- ठाकुर गजब सिंह, ठाकुर धर्मपाल भाटी, शिबू मुखिया जी, ठाकुर अमित गौड़, सोनू शर्मा, नेत्रपाल भाटी, हरिओम भाटी,जीता भाटी, नीरज कुमार, ईश्वर सिंह, महेंद्र रावत, वकील साहब, प्रताप नागर,सिले सिंह आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे ।







