ट्रैक्टर ट्राले के नीचे दब जाने से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत
चालक फरार रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कराया मृतक का पोस्टमार्टम

औरंगाबाद( बुलंदशहर) औरंगाबाद पवसरा मार्ग पर एक सड़क हादसे में एक साइकिल सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। घटना से गांव जिताका में शोक व्याप्त है।
गांव जिताका निवासी जतन सिंह पुत्र खचेडू सिंह गूर्जर उम्र लगभग 45 वर्ष साइकिल से पवसरा अस्पताल से दवा लेकर शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे गांव वापस लौट रहे थे। औरंगाबाद पवसरा मार्ग पर सरकारी स्कूल जिताका के निकट शुगर मिल पर गन्ना डाल कर लौट रहे बडे टैक्टर ट्राली वाले ने एक और बड़ा टृाला पीछे बांध रखा था। पीछे बंधा हुआ टृाला पिन निकल जाने से खुलकर सड़क पर पलट गया। पलट गये टृाले के नीचे दब जाने पर साइकिल सवार जतन सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट मृतक के भतीजे ने दर्ज कराई है। मृतक मजदूरी करता था और उसके चार छोटे छोटे बच्चे हैं। जतन की अकाल मृत्यु से परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। चालक एक टृोले को लेकर मौके से भाग निकला।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल