पाकिस्तान का पुतला फूंक पहलगांव हत्याकांड पर जताया रोष
स्टृाइक की मांग, भारत विकास परिषद गौरव ने दी मौन श्रृद्धांजलि

औरंगाबाद( बुलंदशहर )भारत विकास परिषद गौरव शाखा बुलंदशहर ने जंबू कश्मीर के पहलगांव में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की निन्दा करते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं को श्रृद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात शहीद चौक तक पैदल मार्च करके पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे बुलंद करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। शाखा सचिव विजय गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू कर बालाकोट जैसा सर्जीकल स्टृाइक करके पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए जिससे कश्मीर घाटी में अमन-चैन और शांति बहाल हो सके। उन्होने कहा कि हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इस हृदय विदारक घटना में मारे गए निर्दोष लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।।
श्रृद्धांजलि सभा में अध्यक्ष अनिल कुमार ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे समूची मानवता पर गहरा कलंक करार दिया। सदस्यों ने एक स्वर से केंद्र सरकार से अपील की कि कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा कर हिंदूओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये साथ ही आतंकवादी संगठनों और उनके संरक्षकों को सख्ती से कुचला जाये।जो लोग देश को अस्थिर करना चाहते हैं उनके साथ कोई भी दया नहीं बरती जाए। बैठक के बाद कैंडल मार्च निकाला गया।
इस अवसर पर एस के गोयल, विजय गोयल अनिल कुमार विजय गर्ग सजल गर्ग राजेन्द्र गोयल धर्मेंद्र सिंघल ब्रजेश गर्ग सुनील अग्रवाल उमेश अग्रवाल राजेन्द्र अग्रवाल रश्मि अग्रवाल डॉ राहुल भारद्वाज डॉ दीपाली भारद्वाज संजीव कुमार सुशील कुमार गर्ग राकेश मित्तल पंकज गर्ग सजल अग्रवाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल