बुलन्दशहर

बिसूंदरा के जंगल में दिखाई पड़ा तैंदुआ ग्रामीणों में दहशत ,वन विभाग की टीम मौके पर 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )बिसूंदरा के जंगल में तैंदुआ दिखाई दिया। तैंदुआ के खौफ से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पाये गये पदचिन्हों से तैंदुआ होने की पुष्टि की है। तैंदुआ पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत खव्वाजपुर जिताका मार्ग के समीप ग्रामीणों को मास्टर होती सिंह के धान के खेत में शनिवार की शाम एक तैंदुआ दिखाई पड़ा। राह गुजरते कार सवारों ने खेत में तैंदुआ बैठा देख विडियो बना कर वायरल कर दी। विडियो वायरल होते ही वन विभाग ने संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। क्षेत्रीय वन अधिकारी अंकित अरोड़ा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गश्त कर तैंदुए को तलाश किया लेकिन वह हाथ नहीं लगा। कुछ स्थानों पर मिले पैरों के निशानों के आधार पर क्षेत्रीय वन अधिकारी ने तैंदुआ होने की पुष्टि की है। उन्होने ग्रामीणों को समुचित सुरक्षा बनाए रखने के लिए सचेत किया और पिंजरा मंगाकर तैंदुआ पकड़ने के प्रयास शुरू करने की बात कही है। फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर तैनात रहकर कड़ी चौकसी बनाये हुए है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!