बुलन्दशहर
शांति समिति की बैठक महज़ खाना पूर्ति
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) शांति समिति की बैठक अधिकारियों की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के चलते महज़ खानापूर्ति बनकर रह गई हैं। आलम यह है कि चंद चुनिंदा चहेतों को बुला कर उनके बीच कोई समस्या नहीं का ठप्पा लगवाकर बैठक की औपचारिकता पूरी कर दी जाती है।
नागरिकों और पुलिस प्रशासन के बीच सुचारू रूप से नियमित संवाद स्थापित करने की गरज से शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया जाता है। लेकिन यहां गणमान्य लोगों को सूचना से महरूम रखा जाने लगा है। और तो और थाना प्रभारी मीडिया कर्मियों को भी मीटिंग की सूचना देना जरूरी नहीं समझते। मीटिंग की भनक लगने पर भले ही कोई मीडिया कर्मी थाने अथवा चौकी पर पहुंच जाये लेकिन अधिकृत रूप से सूचना मीडिया को नहीं दी जाती है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल