डूंगरपुर रीलका गांव के सपेरा जाति के लोगों को शव दफनाने के लिए मिली सौगात

दनकौर: आज डूंगरपुर रीलका गांव में नाथ समुदाय के लोगों को शव दफनाने के लिए बड़ी सौगात मिली है , किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्रामीण रमेश कसाना ने बताया कि सपेरा समुदाय के लोगों के लिए शव दफनाने के लिए कोई जगह चिन्हित नहीं थी 14 सितंबर को एक 90 वर्षीय महिला धनवंती पत्नी बिच्छू नाथ की दोपहर 2:00 बजे मृत्यु हो गई है, सपेरा समुदाय ने निर्णय लिया जब तक शव दफनाने के लिए प्राधिकरण द्वारा जगह चिन्हित नहीं कर दी जाती है तब तक इस महिला के शव को नहीं दफनाया जाएगा इससे पहले भी पूर्व कई बार शव रखकर धरना प्रदर्शन कर कब्रिस्तान की मांग की गई,
किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने फोन कर अधिकारियों को सूचित किया सूचना मिलने पर दनकौर थाना प्रभारी ने पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा उसके बाद यमुना विकास प्राधिकरण के एसडीएम शिव अवतार सिंह,तहसीलदार मनोज कुमार,एस एम बीपी सिंह सदर तहसील के लेखपाल जितेंद्र भाटी अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे करीब 2 घंटे तक अधिकारी और ग्रामीणों के बीच वार्ता चली काफी जिद्दू जहद के बाद प्राधिकरण के अधिकारी और ग्रामीणों के बीच 2200 मी जमीन गांव के पूर्व दिशा में सेक्टर 18 के समीप जमीन चिन्हित की गई जिसके बाद सपेरा समुदाय चिन्हित जगह पर शव दफनाने के लिए राजी हुए ,
इस मौके पर राजेंद्र प्रधान, देवेंद्र प्रधान,मास्टर नेपाल सिंह,उमेद कसाना,इंद्रजीत कसाना,संजय कसाना,ओमकार नाथ,पीतम नाथ,राजू नाथ,मंत्रर नाथ,बद्रीनाथ,महावीर नाथ,आदि गांव के प्रमुख लोग उपस्थित रहे