बुलन्दशहर

घर में रह रहे पालतू कुत्ते भी अपने मालिकों पर कर रहे हैं हमला-संजय गोयल

बुलंदशहर:साकेत गली में बबली डीजे वालों की धर्मपत्नी को बहुत बुरी तरह से घायल किया उन्हीं के पालतू कुत्ते ने| पीड़ित के परिवार ने बताया कि खून बंद न होने की वजह से बहार रेफर करना पड़ा, समाजसेवी संजय गोयल ने बताया कि देवीपुरा सेकंड में भी नीरज शर्मा के बेटे को घायल किया था घर के ही पालतू कुत्ते ने ,कृष्णा नगर में हमारे मित्र सुरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी का भी हाथ घायल कर दिया था घर के ही पालतू कुत्ते ने अभी कुछ दिन पहले कृष्णा नगर में ही भाजपा के बड़े नेता नरेंद्र बंसल की पत्नी को भी घायल कर दिया था उनके पड़ोसी पालतू कुत्ते ने|

जबकि पालतू कुत्तों के मालिक कहते हैं कि यह पालतू कुत्ता तो हमारे घर का सदस्य जैसा है बहुत लाड प्यार से पालते हैं हम इसे वह कहते हम इतना प्यार करते हैं कि हमारे इन पालतू कुत्तों को यदि कोई कुत्ता कह दे तो हमें बहुत बुरा लगता है वर्तमान स्थिति यह है कि कुत्तों से पड़ोसी भी डरे सहमें से रहने लगे है।

जबकि पुराने समय में पढ़ते आए हैं कुत्ता मालिक का वफादार होता है लेकिन वर्तमान समय में कुत्ता भी मालिक का वफादार नहीं रह गया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!