
औरंगाबाद( बुलंदशहर )भारत विकास परिषद गौरव के तत्वावधान में रविवार को जी सी कालेज नंगलाकरन में पौधारोपण किया गया। सदस्यों ने विभिन्न प्रजातियों के अनेक पौधे रोपे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अनिल कुमार ने पौधा रोपण करते हुए किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और संतुलित बनाए रखने की हम सभी की जिम्मेदारी है। वृक्ष धरा के भूषण हैं।
कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं संगठन के सचिव विजय गर्ग ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध और शीतल बनाने के लिए वृक्षों का होना बहुत जरूरी है। पेड़ों से जीवन दायिनी आक्सीजन मिलती है और वातावरण शुद्ध होता है।
इस अवसर पर सदस्यों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे और उनके समुचित रखरखाव का भरोसा दिलाया।
अनिल कुमार विजय गर्ग पंकज गर्ग पंकज जैन दिनेश गोयल ब्रजेश गर्ग सीमा गर्ग आदि अनेक सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल