वृक्षारोपण महा अभियान 2025 की थीम एक पेड़ मां के नाम धनौरी वेटलैंड परिसर में पच्चास हजार पौधारोपण

दनकौर:प्रभागीय वनाधिकारी गौतमबुध नगर प्रमोद कुमार एवं क्षेत्रीय वनाधिकारी, सिकंदराबाद कासना रेंज अनामिका के मार्गदर्शन में सिकंदराबाद कासना रेंज के अंतर्गत धनौरी वेटलैंड के पास ग्रीन बेल्ट में मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह विधायक जेवर द्वारा एक पीपल का पौधा रोपित करते हुए वृक्षारोपण महा अभियान का आरंभ कराते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, तहसीलदार सदर प्रतीत सिंह चौहान, पर्यावरण प्रेमी संजय नवादा अध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण समिति, जबर सिंह, सेंट जॉर्ज स्कूल के अनिल भाटी, अमीचंद सर्वोदय कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक राकेश पाल, गंगोत्री डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं अध्यापक अध्यापिका एवं उपस्थित आसपास की संभ्रांत नागरिकों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर पौध भंडारे का भी आयोजन किया । इस दौरान विधायक धीरेन्द्र सिंह द्वारा छात्रों को घड़ी व टी-शर्ट उपहार स्वरूप देकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
वहीं संजय नवादा अध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कमलेश, वीरपाल सिंह, मुकेश मुनीम, कपिल प्रधान, सुरेंद्र भाटी, नूरमोहम्मद सैफी, अजय नागर, दीपक पाल, चिराग, सुनील कुमार, लव कौशिक, अभिज्ञान सूर्यवंशी व सिकंदराबाद रेंज की टीम उपस्थिति रही।