पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में आरोपी को किया गिरफ्तार

अनूपगढ़: अनूपगढ़ पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि पुलिस थाना अनूपगढ़ में परिवादी ने 19 जनवरी 2025 को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी नाबालिग पुत्री को आरोपी सुनील बहला-फुसलाकर ले गया है।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर लिया और उसे बाल कल्याण समिति के माध्यम से उसके परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार(19) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी 6 एसकेएम अनूपगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।
इस पूरी कार्रवाई में हेड कांस्टेबल होशियार सिंह, कांस्टेबल हवा सिंह और महिला कांस्टेबल गीता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट-डी एल सारस्वत अनूपगढ़ राजस्थान