बुलन्दशहर

थाना प्रभारी ने ली ग्राम प्रधानों की बैठक

सभी जुलूस व धार्मिक कार्यक्रमों की पूर्व सूचना देकर करें सहयोग, हल्का इंचार्ज के संपर्क में रहें ग्राम प्रधान

औरंगाबाद( बुलंदशहर) थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी ग्रामों के ग्राम प्रधानों की सोमवार को थाने के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। आमंत्रित ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने कहा कि आगामी अक्टूबर माह में शुरू से ही धार्मिक आयोजनों, ज्योति जुलूसों रामलीला मंचन आदि का आयोजन किया जाएगा। सभी आयोजनों की पूर्व सूचना थाने पर देकर अनुमति लेना अनिवार्य है। किसी भी नयी परम्परा को कायम नहीं किया जाये। सभी आयोजनों को सौहार्द बनाए रखने के साथ पूरा कराना आपका परम कर्तव्य है। उसे पूरा करें और पुलिस को सहयोग देकर अपने प्रथम नागरिक होने का दायित्व निभायें। उपद्रवी तत्वों की हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नजर रखें और थाने पर अथवा अपने हल्का इंचार्ज को त्वरित सूचना दें जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं पर कड़ाई से अंकुश लगाया जा सके।

बैठक में शामिल सभी ग्राम प्रधानों ने अपने अपने गांव में होने वाले आगामी धार्मिक आयोजनों से पुलिस को अवगत कराया और शांति सद्भाव बनाए रखने का आश्वासन दिया।

संचालन वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनेंद्र कुमार ने किया। ग्राम प्रधान बकौरा प्रेमराज सिंह रवि प्रधान बादशाह पुर तालाब, जितेंद्र सिंह प्रधान रामगढ़ दौलताबाद, मनोज कुमार खनौदा, कुंवर पाल सिंह रजवाना पिंटू प्रधान पाली बेगपुर सुखवीर सिंह ईस्माईला, लज्जा सिंह, श्रीपाल भीखनपुर प्रेम सिंह पूठी सुरेंद्र सिंह जनौरा, अनिल भाटी बादशाह पुर मामचंद रतनपुर ग्यासुद्दीन नौबतपुर, आदि अनेक ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!