बुलन्दशहर
थाना प्रभारी ने लिया कांवड़ यात्रियों की व्यवस्थाओं का जायजा
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्रवार को प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर पहुंचे और मंदिर कमेटी से आगामी कांवड़ यात्रा,शिव चौदस पर्व तथा कांवड़ यात्रियों के ठहराव व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया। मंदिर परिसर में जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए तथा कहा कि कांवड़ यात्रियों को कोई भी असुविधा ना हो। साफ सफाई की माकूल व्यवस्था की जाये। कोई समस्या उत्पन्न हो तो उसका त्वरित समाधान किया जाये। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होने का भरोसा भी दिलाया।
इस अवसर पर एस एस आई मुनेंद्र कुमार, नागेश्वर मंदिर कमेटी अध्यक्ष कैलाश कुमार अग्रवाल दीपक अग्रवाल उर्फ दीनू, नितिन सिंघल अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर , कर्मचारी विजय सिंह आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल