दनकौर

पब्लिक इंटर कांलिज में हुआ बाल संसद का आयोजन ,पुनः आजाद सदन ने मारी बाजी 

जहांगीरपुर: पब्लिक इंटर कांलिज जहांगीरपुर में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाली पाठ्य सहगामी गतिविधियों में सदन व्यवस्था के अनुसार माह के चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाली गतिविधियों के अन्तर्गत आज  बाल संसद  का आयोजन कराया गया जिसमें छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,

विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने बताया कि सदन व्यवस्था के प्रभारी मदनगोपाल शर्मा व सह प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में प्रति सप्ताह शनिवार को भिन्न भिन्न तरह की गतिविधिया विद्यालय में सदनवार आयोजित करायी जाती हैं ,

प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने आगे बताया कि विद्यालय के सभी छात्र /छात्राओं को चार सदनों नेहरू सदन, गांधी सदन, सुभाष सदन व आजाद सदन में विभाजित किया गया है और प्रत्येक सदन के प्रभारी नियुक्त कर अन्य अध्यापकों की चार टीमें बनायी गयीं है ! “आज बाल संसद ” की प्रस्तुति की जिम्मेदारी विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता  राकेश कुमार जी को दी गयी उनके साथ श्री उजाला व पियुष सहायक अध्यापक ने इस कार्यक्रम को आयोजित कराने में पूर्ण मदद की ,

पिछले सप्ताह ” वन्दे मातरम ” थीम पर आयोजित हुयी निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम भी सुनाया गया जिसमें कु. नेहा शर्मा प्रवक्ता के नेतृत्व वाला आजाद सदन पुनः इस बाऱ भी विजयी रहा ! आज की बाल संसद में विद्यालय के छात्र / छात्राओं ने किशोर सांसदों के रुप में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के रुप में बहुत ही शानदार प्रस्तुतिकरण किया !

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!