ग्रेटर नोएडा

आगरा में फिल्माई “एक कहानी स्त्री की” शॉर्ट फिल्म का पोस्टर विमोचन

आगरा : शहर में 15 नवंबर को शूट हुई शॉर्ट फिल्म “एक कहानी स्त्री की” गुरुवार शाम को “ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल” के पहले दिन जे. पी. ऑडिटोरियम, खंदारी कैंपस, आगरा में पोस्टर विमोचन किया गया, फिल्म फेस्टिवल में शार्ट फिल्म 17 नवंबर को “एक कहानी स्त्री की” स्क्रीनिंग की जाएगी जिसमें आगरा शहर के कलाकारों ने बख़ूबी भूमिका निभाई है ,

पोस्टर विमोचन के समय प्रसिद्ध डायरेक्टर Richard Uyer Thumitho “Democratic Republic of Congo”, डायरेक्टर सूरज तिवारी, सिंगर दीपक जैन आदि मौजूद रहे इस शॉर्ट फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर : पंकज शर्मा ने बताया कि : शॉर्ट फिल्म आजकल हो रहे मासूम बच्चियों, बालिकाओं और महिलाओं के अपहरण, अत्याचार एवं बलात्कार की जागुरुकता को लेकर फिल्माई गई है,

जिसके लेखक : निखिल दत्त, डी.ओ.पी.: मनीष कुशवाह, कृष्णा कुशवाहा, एडिट : रोहित शाह, असिस्टेंट निर्देशक : निखिल दत्त, फिल्म निर्माता : त्रिमोहन मिश्रा (ट्री मैन, आगरा), वॉइस आर्टिस्ट : दीपक शर्मा, कलाकार : अनुष्का शर्मा, अंशिका अग्रवाल, स्वेता सिंह, पंकज शर्मा, त्रिमोहन मिश्रा, बॉबी देव, अमित शर्मा, प्रोडक्शन : पुष्पा देवी, अनुज अग्रवाल, चांदनी अग्रवाल, दीपक देवसन, मेकअप आर्टिस्ट : कामिनी श्रीवास्तव, मुख्य अथिति : सावन चौहान, सूरज तिवारी, अमित तिवारी, अजय यादव और इंजी. विशाल यादव, पवन राजपूत का योगदान रहा और भूरी भूरी प्रशंशा की ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!