शिक्षण संस्थान

सरस्वती शिशु मन्दिर में श्री गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष मे पोथी पूजा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दनकौर:विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर दनकौर मे आज श्री गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष मे वाटिका के भैया बहिनों का विद्या आरंभ संस्कार अर्थात पोथी पूजा कार्यक्रम हुआ प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की संयोजिका वाटिका प्रमुख आचार्या श्री मति नीतू सिंह रही कु सपना  ने संचालन किया कु भावना कु वंशिका  नरेन्द्र शर्मा,  ज्ञान प्रकाश शर्मा ने पुरा सहयोग दिया,

मुख्य अतिथि  जय प्रकाश सिंह जी प्रधानाचार्य BDRD सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज दनकौर ने माँ सरस्वती की पूजा के लिए दीप प्रज्ज्वलित किया तथा विद्या आरम्भ संस्कार की शुरुआत तिलक लगाकर एवम्ं हाथ पकड़कर लिखना सिखाया व  भैया बहिनों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वैदिक संस्कृति श्री वेद व्यास जी के बारे में भी बताया और कहा कि जन्म देने वाली माता ही सच्ची प्रथम गुरु होती हैं कार्य क्रम की अध्यक्षता  हरि प्रकाश शर्मा  ने की सरस्वती की पूजा श्री मति विनीता जी ने कराई,

इस पोथी पूजा कार्यक्रम में कई अभिभावक माताएँ रही पोथी पूजा कराने मे प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा,  जय प्रकाश सिंह जी , नरेन्द्र शर्मा  ज्ञान प्रकाश शर्मा, श्री मति नीतू सिंह , कु वंशिका  भावना  सपना  के साथ मैया , ममता , भैया  ललन   ने भी पूजन कराया लगभग 23 भैया बहिनों ने भाग लिया मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!