प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बागपत ने कारागार में जाकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार
- जिला कारागार बागपत में पहुॅंची प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने कैदी भाईयों और जेल रक्षकों को बांधी राखी

रक्षाबंधन का यह त्यौहार भाई-बहन के साथ-साथ आत्मा और परमात्मा के रक्षा सूत्र का शुभ सूचक है – गीता दीदी, प्रभारी
बागपत( उत्तर प्रदेश) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बागपत द्वारा रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जनपद बागपत की जिला प्रभारी गीता दीदी अपनी टीम के साथ बागपत जिला कारागार पहुॅंची और कैदी भाईयों और जेल रक्षकों को रक्षा सूत्र बांधे और उनका मुहं मीठा कराया।
इस अवसर पर बोलते हुए बागपत जिला प्रभारी गीता दीदी ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक महत्व समझाते हुए कहा कि रक्षाबंधन का यह त्यौहार भाई-बहन के साथ-साथ आत्मा और परमात्मा के रक्षा सूत्र का शुभ सूचक है। गीता दीदी ने सबसे बुराईयां व अवगुण छोड़ने का संकल्प कराया। आत्मिक स्मृति में टिके रहने का तिलक लगाया और परमात्मा के बंधन में बंधे रहने का रक्षा सूत्र बांधा और मुहं मीठा कराया। सभी से खुश रहने और एक दूसरे से मीठे बोल बोलने की बात कही। इस अवसर पर उपस्थित भाईयों व बहनों नेे परमात्मा का रक्षा सूत्र अपने हाथों पर बंधवाते हुए परेशानियों में एक दूसरे की सहायता करने का संकल्प किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य, पल्लवी दीदी सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर विवेक जैन