प्रज्ज्वल ने गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता में लहराया परचम,अर्जित किया दूसरा स्थान

दनकौर:डाइट दनकौर पर बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में हुई गणित ओलंपियाड की जनपद स्तरीय परीक्षा में कंपोजिट विद्यालय बसंतपुर के होनहार छात्र प्रज्वल सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता, स्कूल ,ब्लॉक,और जिले का नाम रोशन किया ।
इससे पहले हुई ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रज्वल सिंह 40 अंक में से 40 अंक लाकर ब्लॉक में प्रथम स्थान पर रहे थे। उसके बाद ये परीक्षा जनपद स्तर पर आयोजित की गई।
स्कूल में कार्यरत सहायक अध्यापक अजब सिंह भाटी ने बताया कि प्रज्वल एक होनहार और लग्नशील छात्र है, हमें उम्मीद थी कि बच्चा विद्यालय का नाम जरूर रोशन करेगा। शिक्षकों ने बताया प्रज्ज्वल कक्षा में बहुत लग्न और एकाग्रता के साथ पढ़ाई करता है। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने प्रज्वल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, उसे भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा किसी भी कमी की वजह से बच्चे की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी ।





