दनकौर
संस्कार भारती पब्लिक स्कूल में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

दनकौर:संस्कार भारती पब्लिक स्कूल
हतेवा ग्रेटर नोएडा में आज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कल्याण भाटी जी व सुभाष चंदीला (चाचा हिन्दुस्तानी) जी रहे ।सीनियर वर्ग में
प्रथम स्थान राशि नागर, द्वितीय स्थान ज्योंति तोमर, तृतीय स्थान रिहान सैफी ने प्राप्त किया जबकि जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान मिनाक्षी, द्वितीय स्थान वंश शर्मा, तृतीय स्थान अशिका शर्मा ने प्राप्त किया । 10th ,12th में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एकता,पूनम,सानु,प्रभव कर्दम को भी पुरस्कृत किया गया, सभी प्रतिभाओं को ट्रॉफी व मैडल दे कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक नरेश शर्मा जी, वेदपाल नागर जी,इजी० सुमित नागर, श्रीमती लोकेश,नेमवती,शाहिशता ,कोमल आदि स्टाफ़ उपस्थित रहा ।